Banda: विश्व हिंदू महासंघ ने शाहरुख खान का किया पुतला दहन, योगी आदित्यनाथ-अमर सिंह गंगवार के लगे जिन्दाबाद के नारे

Banda: विश्व हिंदू महासंघ ने शाहरुख खान का किया पुतला दहन, योगी आदित्यनाथ-अमर सिंह गंगवार के लगे जिन्दाबाद के नारे
विश्व हिंदू महासंघ ने शाहरुख खान का किया पुतला दहन

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बाँदा (Banda) जिले में विश्व हिंदू महासंघ ने पठान मूवी (Pathan Movie) में भगवा ध्वज एवं नारी के अस्मिता के साथ खिलवाड़ करने का जो दृश्य दिखाया है। इससे विश्व हिंदू महासंघ ने अशोक लाट चौराहा पर पुतला दहन कर फिल्मी दुनिया को चेताया है कि सनातन धर्म का खिलवाड़ नही होने देंगे। 

विश्व हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष मुकेश शिवहरे (Mukesh Shivhare) की अगुवाई मे सकंट मोचन मंदिर से एकत्र  होकर प्रदर्शन किया और अशोक लाट चौराहा में राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath), प्रदेश अध्यक्ष अमर सिंह गंगवार (Amar Singh Gangwar) जिन्दाबाद के काफी देर तक नारे लगाते रहे। पठान मूवी के नायक शाहरुख खान (Shahrukh Khan) व नायिका के मुरदाबाद के नारे लगाए।  

आपको बता दे प्रदेश मंत्री राजेश शुक्ला (Rajesh Shukla) ने कहा कि, नारी का सर्वोच्य पद है। सनातन से नारी पूजनीय रही है। पठान मूवी में जिस तरह से फिल्माया गया है वह सनातन धर्म को आहत करने की चेष्टा की गई है। जिसे सनातन धर्म को मानने वाले कतई बर्दाश्त नही करेगे। मंडल मीडिया प्रभारी बृजेश शुक्ला (Brijesh Shukla) ने कहा की केसरिया के साथ पठान मूवी में अस्मिता का खिलवाड़ दर्शाया गया है। फिल्मे समाज को नई दिशा एवं मनोरंजन के लिए होती है। 

लेकिन फिल्मीस्तान सनातन धर्म के विरुद्ध कार्य कर रहा है। प्रदेश अध्य्क्ष अमर सिंह गंगवार का निर्देश जारी हो गया है कि, प्रदेश में पठान मूवी को नही चलने देगे। सिनेमा मालिको ने इस मूवी को चलाने का प्रयास किया तो सिनेमा घरों में प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदेश में इस फ़िल्म का बहिष्कार (Boycott) करने के लिए सभी सनातन धर्म को मानने वालों से अपील किया है। 

इसके बाद अशोक लाट चौराहा में पुतला दहन कर आक्रोश जताया है। विश्व हिंदू महासंघ के चित्रकूट धाम मंडल प्रभारी मिथलेश शुक्ला, प्रयाग संभाग प्रभारी शिव विलास शर्मा, जिला प्रभारी विनोद द्विवेदी, जिला उपाध्यक्ष अनीस सिंह, जिला महामंत्री नीलेश सिंह, पूर्व जिला प्रभारी धर्मेंद्र सिंह, संदीप राजपूत, नगर अध्यक्ष महाप्रसाद गुप्ता समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।